Social service is very difficult

in #india7 years ago

images(18).jpg
Image source
Ishya (burning) is the innate tendency of man. In any of these
If there is more then fewer in some. 5 out of a hundred people
They will meet, whose entire life ends only after enlightening others. Why is there any happiness, why is money, why do people respect him, why he is on a good job, why are his children educated? Why does he eat bread with pleasure? Why are her family in love, why do daughter-in-law live together, why mothers are not quarrels, why she lives with chic, why wear clothes, why there is a car at home, why is there a society, why her work is good Why is business more in the shop etc.? There are many things in life that burns on those who burns. A person with ejacrity keeps looking for mistakes in all others, false rumors against him. It spreads evil, makes every effort to do evil.
It creates a conspiracy, to break it on the pug step
Does. In the same way, one day he is destroyed by burning and burning himself. Rather than progressing from the advancement of others, instead of progressing, he falls down on his own day and night.
When a person moves in the field of social service, attempts to advance society, cooperates with people at every step, respect in the society increases, people start listening to him. As soon as all this happens, pain in the stomach of the egotistical people of the society starts. His'
Droeping mind takes up the conspiracy. The war against the society begins to rise and starts the battle of rumors, the pug starts to protest at the pug. Generates many kinds of questions, such as why you serve in the society Do you have any job business? Do not you spend your home? Want to earn by social service? etc etc. Even if the person does selfless service, even then he will be screwed. In such a way, the person afraid of those who are afflicted, stop practicing? No, not at all. When bad does not leave its evil, why should we leave good? Such people with such determination come forward in social service. People with irritation want to keep the society backward by creating many kinds of questions, so that their rule continues in the backward society. In their view, society does not need service. Because the person having the resources does not need a society. And gives no respect to the poor. Then the social service
What is needed There are only those who speak such empty talk, who do not have the ability to do anything for the society. They are suffering from subversion and non-cooperation. Their job is to find loopholes in every work, because these people can not do anything other than empty things. These people continue to mislead people to defame the charitable people. Because of such such movements,
Frustration arises, he does not want to do anything.
is. Due to this, good people of society, society
Be separated from activities. The result is this.
That society becomes frustrated, there is no change in it. is. The conspiracy of the mayors is successful and in the backward society, his chavitta continues. These people with jealousy only break society. By obstructing everywhere, they keep disturbing and wandering social activities. This
In this they abuse their power. Such views will be available to you from the Parliament of the country to the meeting of the Gali Mohalla. With the efforts of social workers
If the society progresses one step further towards progress then these evil minded society will be taken back two steps. These activities have been going on for years. Their conspiracy is successful because of the dissolution of the society.
If the society collaborates together to cooperate with everyone in every work, human society can move towards new heights. The general person repeatedly asks that who has given them the right to harm society? When you can not do it good
Is everyone right? Every person in the society knows those who are evil minded, wants freedom from them, but without unity, their rule keeps running because of the majority of people in the society. The society is suppressed by them.
The society also faces the dilemma. Citizens of independent India
Even though they continue to be their slaves for a lifetime. How long will it continue? The society is gradually being hollowed by these people. Poison in the vein of society is being filled. The effect of this slow poison gradually happens. It is too late when human society wakes up from its impact.
The rest in the next part

ईष्र्या (जलन) मनुष्य की जन्मजात प्रवृति है। ये किसी में
ज्यादा होती है तो किसी में कम। सौ में से 5 व्यक्ति तो ऐसे भी
मिल जायेंगे, जिनका पूरा जीवन ही दूसरों से ईष्र्या करते करते ही समाप्त हो जाता है। कोई सुखी क्यों है, उसके पास धन क्यों है, लोग उसका सम्मान क्यों करते हैं, वह अच्छी नौकरी पर क्यों है, उसके बच्चे पढ़े लिखे होशियार क्यों है ? वह सुख से रोटी क्यों खाता है ? उसके घर में प्रेमभाव क्यों है, बहू बेटियों मिलकर क्यों रहती हैं, सास बहु झगड़ती क्यों नहीं हैं, वह ठाठ से क्यों रहता है, जेवर क्यों पहनते हैं, घर पर कार क्यों है, समाज में इजत क्यों है, उसके काम बढ़िया क्यों चलता है, दुकान में व्यापार ज्यादा क्यों होता है आदि आदि। जीवन में कई ऐसी बातें हैं, जिन पर जलने वाले को जलन होती रहती है। ईष्र्या से ग्रस्त व्यक्ति अन्य सभी में गलतियों ढूंढता रहता है, उस के खिलाफ झूठी अफवाहें । फैलाता है, बुराई करता है, उसका बुरा करने का हर समय प्रयास है ।
करता है, षड्यंत्र रचता है, पग पग पर उसे गिराने की कोशिस
करता है। इसी तरह से जलन के मारे एक दिन वह स्वयं ही जलकर नष्ट हो जाता है। दूसरों की उन्नति से प्रेरणा लेकर उन्नति करने की बजाय वह स्वयं ही दिन-बदिन गिरता जाता है।
जब कोई व्यक्ति समाज सेवा के क्षेत्र में कदम बढ़ाता है, समाज की उन्नति का प्रयास करता है, हर कदम पर लोगों से सहयोग करता है, उसका समाज में सम्मान बढ़ने लगता है, लोग उसकी बातें सुनने लगते हैं। ये सब होते ही समाज के ईष्र्याग्रस्त व्यक्तियों के पेट में में दर्द शुरू हो जाता है। उनका '
खुरापाती दिमाग षड्यंत्र रचने में लग जाता है ।समाज सेवी के खिलाफ आऐ दिन लोचना व अफवाहों का युद्ध शुरू कर देता है, पग पग पर विरोध शुरू कर देता है।कई प्रकार के प्रश्न पैदा कर देता है, जैसे - आपे समाज में सेवा क्यों करना चाहते हैं क्या तुम्हारे पास कोई काम धंधा नहीं है ? क्या आपका घर खर्च नहीं चलता है ? जो समाज सेवा के द्वारा कमाना चाहते हो? आदि आदि। अगर व्यक्ति निस्वार्थ सेवा भी करेगा, तो भी उस पर लांछन लगाए जायेंगे। क्या ऐसे में ईष्र्याग्रस्त व्यक्तियों से डरकर व्यक्ति सद्कर्म करना बंद कर दें? नहीं कदापि नहीं। जब बुरा अपनी बुराई नहीं छोड़ता है, तो हम भला अच्छाई क्यों छोड़े? ऐसे दृढ़ निश्चय वाले व्यक्ति ही समाज सेवा में आगे आते हैं। जलन से ग्रस्त लोग ही कई प्रकार के प्रश्न पैदा कर समाज को पिछड़ा ही बनाए रखना चाहते हैं, ताकि उनका शासन पिछड़े समाज पर चलता रहे। इनकी दृष्टि में समाज को सेवा की जरूरत ही नहीं है । क्योंकि साधन सम्पन्न व्यक्ति को समाज की जरूरत नहीं होती है। और गरीब को कोई सम्मान नहीं देता है। फिर समाज सेवा की
जरूरत क्या है ? ऐसी फालतू बातें करने वाले ही ईष्र्यालु लोग होते हैं, जो समाज के लिए कुछ भी करने की क्षमता नहीं रखते हैं। ये तोड़फोड़ व असहयोग की भावना से ग्रस्त रहते हैं। इनका काम ही हर काम में कमियां ढूंढना है ।क्योंकि ये लोग फालतू बातों के सिवाय कुछ कर ही नहीं सकते हैं। ये ही लोग सेवाभावी लोगों को बदनाम करने की कुचेष्टाएं करते रहते हैं।इनकी ऐसी हरकतों के कारण ही समाज सेवी व्यक्ति
में निराशा पैदा होती है, वह चाहकर भी कुछ कर नहीं पाता।
है। इसी के कारण समाज के अच्छे लोग, समाज की
गतिविधियों से अलग हो जाते हैं। इसका परिणाम ये होता है।
कि समाज कुंठित हो जाता है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं हो पाता। है। ईष्र्यालुओं का षड्यंत्र सफल रहता है तथा पिछड़े समाज में उनकी चवत्री चलती रहती है । ये ईष्र्यालु ग्रस्त लोग ही समाज को खंडित करते हैं। हर जगह रोड़ा डालकर सामाजिक कार्यों को अटकाते व भटकाते रहते हैं। इसी
में ये अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते रहते हैं। ऐसे नजारे आपको देश की संसद से लेकर गली मोहल्ले की बैठक तक में भी देखने को मिल जायेंगे। समाज सेवकों के प्रयास से
अगर कभी समाज उन्नति की ओर एक कदम आगे बढ़ाता है तो ये शैतानी दिमाग समाज को दो कदम पीछे ले जायेंगे । इनकी ये गतिविधियों वर्षों से चली आ रही है।समाज के विखण्डन के कारण ही इनका षड्यंत्र सफल रहता है।
अगर समाज एकजुट होकर सेवा करने वालों का सहयोग करे हर काम में साथ देखें तो मानव समाज नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ सकता है। सामान्य व्यक्ति बार-बार ये पूछता है कि इन्हें समाज का नुकसान करने का अधिकार किसने दिया है? जब अच्छा ये नहीं कर सकते हैं तो इन्हें बुरा करने का क्या
अधिकार है ?समाज का हर व्यक्ति ऐसे शैतानी दिमाग वालों को जानता है, उनसे मुक्ति भी चाहता , मगर एकता नहीं होने से, समाज के अधिकतर लोगों के निष्क्रिय रहने से उनका शासन चलता रहता है। समाज उनसे दबा हुआ है।उनके
दुष्कर्षों को समाज झेलता भी है। आजाद भारत के नागरिक
होते हुए भी वे जिन्दगी भर इनके गुलाम बने रहते हैं। ऐसा कब तक चलता रहेगा ? इन ईष्यालु लोगों द्वारा समाज को धीरे-धीरे खोखल किया जा रहा है। समाज की नस नस में जहर भरा जा रहा है। इस धीमे जहर का असर धीरे धीरे होता है। इसके असर से से तबाह मानव समाज जब जागता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
शेष अगले भाग में

Sort:  

This post has received a 24.13 % upvote from @boomerang.

You got a 9.32% upvote from @upmewhale courtesy of @khunkhar!

Earn 100% earning payout by delegating SP to @upmewhale. Visit http://www.upmewhale.com for details!

abay jab lagana hi rahta hai to thoda pahle bid kiya kar na last me laga ke puri ROI ki gaand maar dete ho. Khud loss karte ho dusra ka bhi loss karwa dete ho

jab dekh rahe ho upmewhale pura full ho chuka hai fir usi me ghusedna jaruri hai ? agar usi me ghusedna hai hi loss karna hai hi to thoda pahle laga diya kar na. loss to waise bhi ho raha hai to last tak intezaar kyo karta rahta hai

Sneaky-Ninja-Throwing-Coin 125px.jpg
Defended (15.07%)


Everything You Need To Know About Sneaky Ninja


woosh Summoned by @khunkhar Sneaky Ninja supports @youarehope and @tarc with a percentage of all bids.