हमारे देश (भारत ) की कुछ कडवी पर सच्ची बातें |
हमारे देश की की सबसे बड़ी समस्या हमारे नेता गन हैं | अब गलती उनलोगों की भी नही है क्यू की वो भी हम लोगों में से ही एक हैं , यदि हम नेता बने होते तो हम भी वही करते |
image via naayanews.com
अब बेचारे नेता लोग भी करें तो क्या करें हर साल कोई न कोई चुनाव या उपचुनाव चलता ही रहता है अब वो चुनाव की तैयारी करें या विकास के बारे में सोंचें , बेचारे सारा साल हैरान परेसान रहते हैं उसके बाद कुछ अपना और अपने परिवार की लिए भी तो सोचना है | फिर जाती वालों के बिच भी जाते रहना है ताकि वो उन्हें अपना मसीहा समझते रहें नही तो वोट बैंक खिसक जायेगा | अब अगर वोट बैंक ही नही रहेगा तो ये सान-सौकत रुतबा कैसे बरकरार रहेगा उसकी भी तो चिंता रहती है|बात यहीं तक ख़तम नही होती विपक्षी पार्टी वालों का भी देखना है अगर उनका ख्याल नही रखा जाये तो वो भी हल्ला बोल मचाएंगे अब उनका एक अलग ही टेंशन है | फिर पिछला चुनाव के समय किये गए वादों को लोग पूछेंगे इसलिए चुनाव सी पहले कुछ ऐसा नया मुद्दा नही बनाना है ताकि लोग पिछले वादे को भूलकर नए मुद्दे में ही अटक कर रह जाएँ ये भी एक टेंसन |हमारी जनता भी तो रोजगार भूलकर चुनाव के समय मुफ्त की चीजें पर ज्यादा आकर्षित होती है तो उन मुफ्त की चीजों का भी एक लिस्ट बनाना होता है ताकि जनता मुफ्त का पिटारा देखकर जय-जयकार कर उठे |
image via livemint
इतनी टेंशन के बाद चुनाव जितते हैं और उसके बाद तुम कहते हो विकास करो अरे भैया नेतागण भी तो आदमी ही हैं न कोई मशीन तो नही| चुनाव के समय तो बात नही आई थी विकास (DEVELOPMENT) की उस समय तो सिर्फ जाती वालों को देखकर वोट दिया जा रहा था जाती समीकरण बनाये जा रहे थे तो अब ये विकास कहाँ से पैदा हो गया |
अरे इतनी कड़ी मेहनत मस्सकत के बाद सत्ता में आये हैं अब थोडा मजे भी करें या सिर्फ तुम्हारी बात ही सुने इलेक्शन के समय दिया तो था समय तुम लोगों को |
तुम सरकार को दोसी ठहराते रहो और सरकार विपक्ष को चलता रहेगा देश बस जिम्मेवारी किसी को नही लेना है चाहे नागरिक हो या नेता |
कुछ समझ में आया तो upvote , resteem मारो नही तो देश तो चल ही रहा है|
धन्यवाद !
I have followed brother @beauty world and upvote so esteem friend upvote @fikar21 thank you
You got a 2.09% upvote from @postpromoter courtesy of @beauty.world!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please
This post has received a 9.0 % upvote from @boomerang.