PNB घोटाले में मोदी के करीबी विपुल अंबानी समेत चार से पूछताछ
विपुल दिवंगत धीरूभाई अंबानी के करीबी रिश्तेदार हैं। CBI ने नीरव की कंपनी के सीएफओ, एक्जीक्यूटिवों से भी पूछताछ की है।
तीन और PNB अधिकारी नपे, मामले में अब तक कुल छह गिरफ्तारी
PNB घोटाला मामले में अब तक कुल छह गिरफ्तारी हो चुकी हैं, जिनमें से पांच बैंक से जुड़े हुए हैं।
मोदी के एयरपोर्ट न जाने पर उठी कनाडाई PM ट्रूडो के अपमान की आशंकाएं निराधार
एयरपोर्ट पर मोदी द्वारा स्वागत न किए जाने से कनाडा में यह आरोप लगाए गए थे।
Source: https://www.amarujala.com/