नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पुराने 500 व 1000 रुपए के बंद हो चुके करेंसी नोटों को लेकर बड़ी बात कही है। कोर्ट ने कहा है कि ऐसे लोगों, जिनके पास निर्धारित समयावधि में नोट जमा न करवा पाने का वैध कारण हैं, को पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने से नहीं रोका जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से ऐसे लोगों की मदद करने के लिए योजना बनाने को कहा है। इस योजना के लिए कोर्ट ने सरकार को दो हफ्ते का समय दिया है। अब सरकार को 17 जुलाई को कोर्ट के समक्ष अपनी इस योजना को पेश करना होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने चलन से बाहर हुए 500 एवं 1000 रुपए के नोटों को वैध कारणों के चलते जमा नहीं करा सके लोगों को ये नोट जमा कराने का मौका उपलब्ध कराने पर विचार के लिए केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक को दो सप्ताह का समय दिया है। मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार को इस मुद्दे पर निर्देश लेने को कहा।
Congratulations @anilsahrawat! You have completed some achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :
Click on any badge to view your own Board of Honor on SteemitBoard.
For more information about SteemitBoard, click here
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word
STOP
achi bat h taki kise ke koi kc khrab na ho