भारत में कंडोम का इस्तेमाल करने वाला सरकारी आंकड़ा

in #condom6 years ago

बचपन से आप यह ऐड देखते होंगे हम दो हमारे दो चलो यह तो बात हो गई मगर आज मैं इसके ऊपर नहीं बात करने वाला यह तो काफी आम बात है आपको बगैर बताए भी इसके बारे में जानकारी होगी मैं आज यह बता रहा हूं कि सुरक्षित संभोग करने के लिए और एड्स से बचने के लिए और गर्भ ना रह जाए इससे बचने के लिए हर मर्द कंडोम का इस्तेमाल करता है मगर अभी के हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि दिल्ली के आसपास इलाकों में 10 साल पहले का रिकॉर्ड था उसके आधार के ऊपर सर्वे

Image Source
हुआ सर्वे की रिपोर्ट आई कि 10 साल पहले कंडोम का इस्तेमाल सिर्फ 22% लोग ही करते थे और जब 10 साल बाद यानी मौजूदा साल की रिपोर्ट में बताया गया कि सिर्फ 19% लोग ही कंडोम का इस्तेमाल करते हैं यह अपने आप में एक बड़ी ही चिंता की बात है और सरकार ने इसके ऊपर अच्छी खासी रकम एडवर्टाइजमेंट पर जागरूकता के लिए हर मुमकिन कोशिश की है मगर सरकार नाकाम नजर आ रही है हर डॉक्टर आपको इस बारे में जरूर जानकारी देता है अगर आप शादीशुदा हैं तो और अगर आप कंडोम

Image Source
इस्तेमाल नहीं करते तो आपको उसको इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल के लिए आपकी काउंसेलिंग देखी जाती है मगर यह रिपोर्ट जो सरकारी आंकड़ा बता रहा है यह अपने आप में एक चिंता का विषय है तो यह चिंता का विषय इसलिए है कि अगर आप अपनी सुरक्षा के लिए अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखेंगे तो फिर AIDS जैसी बीमारियों को रोकने में या उसे खत्म करने में हम कैसे कामयाब होंगे इसीलिए सरकार इसके ऊपर बहुत ही गंभीर विचार कर रही है कि सोशल

Image Source
मीडिया के जरिए अब कंडोम के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता फैलाई जाए जितनी पहले फैलाई जाती थी उससे भी ज्यादा जरूरत है क्योंकि अगर कंडोम का इस्तेमाल धीरे-धीरे कम होता गया था यह एक खतरे की घंटी है और सरकार कभी नहीं चाहते हैं कि कोई भी अपने जिंदगी को खराब कर बैठे मैं भी सरकार के साथ हूं सरकार वाकई में गंभीर तो है मगर जनता ही उसे अमल में नहीं लाई तो सरकार क्या करेगी

Sort:  

#skylines क्या sir कंडोम का इस्तेमाल करना पूरी तरह sefe है??

no par kafi had tak safety to he aids se bacha ja sata he

You got a 4.13% upvote from @postpromoter courtesy of @skylines!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!