eSteem: Surfer 1.0.0 Release: Hindi(Indian Language) Version

in #esteem6 years ago

हेलो मित्रो,

यह ब्लॉग एक अंग्रेजी से हिंदी भाषा में अनुवादित ब्लॉग हैं|

इस ब्लॉग का मूल लेखक है @good-karma और मूल ब्लॉग का लिंक है: eSteem: Surfer 1.0.0 Release.

अनुवाद:

हम ने अभी अभी डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए Steem क्लाइंट प्रकाशन किये हैं!

कुछ महीनो के विकास के बाद, Surfer के वर्त्तमान स्थिति के साथ हम बहुत खुश हैं और हम ने Surfer का बीटा संस्करण को आप के जांचने के लिए प्रकाशन किये हैं!

Windows, Mac OS और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए अलग अलग फैले उपलब्ध हैं, आप के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार आप जांच कर सकते हैं|

surfer-release-3-color2.png

ख़ास तौर पर Surfer, Steem इंटरफ़ेस के साथ कुछ आसान उपयोगी विकल्प हमे पेशा करता हैं| Surfer के साथ, सुब कुछ तेज और आसान से काम करता हैं|Surfer के साथ, आप नया ब्लॉग बना सकते हैं, अपने दोस्तों का फीड सर्फ कर सकते हैं या Steem का Trending/New/Hot/Promoted पेज सर्फ कर सकते हैं, जो भो ब्लॉग आप को पसंद आता हैं उसको अपवोट कर सकते हैं, टिप्पणी लिख सकते हैं, जो भी आपको रिप्लाई आता हैं उसको पढ़ सकते हैं| संक्षेप मैं Steem पे जो भी कर सकते हैं, ओह सब कुछ Surfer में कर सकते हैं और उसके आलावा कुछ अतिरिक्त विकल्प जैसे खोजना, अलग अलग टैग को खोजना और अन्य चीजे कर सकते हैं|

eSteem Surfer :

trending.png

wallet.png

Surfer क्यों?

जैसे आप जानते हैं, eSteem मोबाइल एप्लीकेशन दोनों एंड्राइड और iOS का समर्थन करता हैं| लेकिन eSteem उपयोगकर्ताओं लचीलापन पसंद करते हैं और उनका बहुत दिन से प्रार्थना थी की eSTeem का डेस्कटॉप एप्लीकेशन मिल जाए| उसका प्रतिफल यह Surfer पैदा हुआ और यह हमारे उपयोगकर्ताओं को मोबाइल और डेस्कटॉप एप्लीकेशन का अतिरिक्त बढ़ावा देता हैं| जैसे आप लॉग इन करते हैं, आप का ड्राफ्ट्स, बुकमार्क्स, तस्वीरें सिंक हो जाते हैं और हमारा उम्मीद हैं की eSteem Surfer आप का स्टीम सर्फिंग अनुभव को और बेहतर करता हैं|

ड्राफ्ट:

eSteem मोबाइल एप्लीकेशन और eSteem Surfer एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप मोबाइल से डेस्कटॉप एप्लीकेशन या डेस्कटॉप एप्लीकेशन से मोबाइल पर जारी रख सकते हैं| मतलब, डेस्कटॉप एप्लीकेशन में ब्लॉग लिख के ड्राफ्ट रख कर मोबाइल एप्लीकेशन में वही ब्लॉग को जारी रख सकते हैं| कितने भी ड्राफ्ट्स बना सकते हैं और तस्वीरें भी उपलब्ध होते हैं|

पोस्ट शेड्यूलिंग:

शीर्ष ब्लॉगर्स का एक लक्षण होता हैं की पहले से ही प्लान करना और भविष्य के बारे में तैयार करना, इन सुब चीजों के लिए एस्टीम सर्फर ब्लॉगर्स को मदद करता हैं उनको सचेंडुलिंग विकल्प देके| ब्लॉग प्रकाशन करने का दिनांक और समय चुन के ड्राफ्ट बनादो और आराम करो| और कोई रिमाइंडर का ज़रुरत नहीं|

post_edit.png

पसंदीदा और बुकमार्क:

किसी भी STeem अकाउंट को पसंदीदा करके बचा सकते हैं ताकि जब भी जल्दी से अकाउंट को चेक करना हैं या अकाउंट को खोज सकते हैं| एक और दिलचस्प बात यह हैं की किसी ब्लॉग को बुकमार्क कर सकते हैं और हमारा मन चाहे ब्लोग्स को खो नहीं सकते हैं| इन सब से अच्छी बात यह हैं की जो भी पोस्ट पसंदीदा करते हैं या बुकमार्क करते हैं, वो मोबाइल एप्लीकेशन और डेस्कटॉप एप्लीकेशन के बीच सिंक हो जाता हैं|

favorites.png

बहु खाता:

किसी भी eSteem उपयोगकर्ता एक से ज्यादा खाते लॉग इन कर के बहु खाते चेक कर सकते हैं कुछ ही क्लिक्स में| स्टीमकनेक्ट या सामान्य प्रमाणीकरण के साथ लॉग इन कर सकते हैं|

क्या मेरा पासवर्ड यहाँ उपयोग करना सुरक्षित हैं?

आप का पासवर्ड सिर्फ आप के लोकल मशीन (मोबाइल या डेस्कटॉप एप्लीकेशन) में ही रहेगा| eSTeem Surfer एक ओपन सोर्स एप्लीकेशन हैं और जो भी कोड इस्तेमाल किया हुआ हैं, वो कोई भी रिव्यु कर सकता हैं और अगर कोई eSteem Surfer कोड को योगदान करना चाहते हैं (जैसे बग फिक्स, नया सुविधाएं या रिव्यु करना) तो eSteem के टीम बहुत ही खुश होगा और ऐसे योगदान करने वालोंको बधाई देगा|

इसके साथ, आप के चाबी (Keys) पिनकोड के साथ को गोपित किया हुआ रहता हैं आपके लोकल मशीन में| पिन का इस्तेमाल करने से ऐसे वैसे अवांछित लोगों से बचा सकते हैं और बार बार लॉग ऑफ करने का ज़रुरत नहीं पड़ता|

pin.png

टोकन एक्सचेंज:

Bittrex, Binance जैसे एप्लीकेशन के सहायता से eSteem एप्लीकेशन में Steem/BTC या SBD/BTC का एक्सचेंज मूल्यांकन देखा सकते हैं| आगामी दिन में टोकन एक्सचेंज पेज में और भी उपयुक्त जानकारी उपलभ्द होगा| ये एक ऐसा पेज हैं जिन के लिए हम ने बहुत सारा तैयारी कर रहें हैं और हम आपको यह बताना चाहते हैं की आप ये पेज चेक करते रहो|

bittrex.png

वॉलेट(Wallet):

वॉलेट पेज मैं बहुत सारा सुधार की गयी हैं और इसमें शामिल हैं एस्क्रौ ट्रांसफर, एडवांस्ड पावर उप या पावर डाउन| आनेवाले प्रकाशन में और भी विकल्प जैसे डेलीगेशन शामिल किया जाएगा|

खोज(Discover):

खोज पेज हम नए लेखकों के बारे में खोज सकते हैं और उनको अनुसरण(Follow) कर सकते हैं|

क्रियाये:

जोभी सुविधाएं eSteem मोबाइल एप्लीकेशन में हैं, वो eSteem Surfer में भी उपलब्ध हैं जहाँ आप आपके खाते में जो भी क्रियाये हुए हैं वो चेक कर सकते हैं| हम इसको और भी बेहतर करने की ओर काम कर रहें हैं और पुश नोटिफिकेशन्स को आप के डेस्कटॉप तक पहुंचाना हमारा अगला टारगेट हैं|

सेटिंग्स:

लचीलापन(Flexibility) एक बहुत बड़ा पॉइंट होता हैं विकेन्द्रीकृत नेटवर्क में और हमारे eSteem एप्लीकेशन में भी वही पॉइंट इस्तेमाल किया हुआ हैं जो हमारे ऍप्लिकेशन्स उपयोगकर्ता चाहते हैं| और एक सुविधा हैं की कस्टम सर्वर का चयन| इन सब चीज़ों के साथ eSteem Surfer और भी उपयोगी हुआ हैं|

एडिटर और अधिक:

eSteem Surfer एक सरल एडिटर का सुविधा आप को देता हैं| कमैंट्स को पेज के हिसाब से प्रदर्शन किया जाता हैं ताकि विंडो का जो भी जगह मिलता हैं उसका सही इस्तेमाल कर सकते हैं, प्रोफाइल पेज ज्यादा जानकारी देता हैं, खाता एडिट करना, और बेहतर खोज जैसे उपयुक्त सुलब्धै इस सुधारित एडिटर में उपलब्ध हैं| आप को कौनसा सुविधाएं अच्छे लगे?

हम और भी बेहतर फीचर शामिल करते रहेंगे और आप से हमारा निवेदन हैं की आप हमारा मौजूदा प्रकाशन को टेस्ट करे और हमें बतादे की आप का क्या राय हैं eSteem Surfer के बारे में. कोई भी सुधार, फीचर के बारें में आप का सलाह या कोई बग अगर आप को मिला तो हमें मैसेज करे.

डाउनलोड

एस्टीम सर्फर को Github से डाउनलोड करने के लिए ये लिंक इस्तेमाल करे: https://github.com/eSteemApp/esteem-surfer/releases/tag/1.0.0

Windows, MAC और Linux उपयोगकर्ताओं के लिए अलग अलग लिंक दिया हुआ हैं

Windows उपयोगकर्ताओं के लिए exe फ़ाइल

MAC उपयोगकर्ताओं के लिए dmg फ़ाइल

Linux उपयोगकर्ताओं के लिए deb and rpm फैले

सोर्स कोड: https://github.com/eSteemApp/esteem-surfer

अगर आपको कोई बग मिला तो इस लिंक का इस्तेमाल करके हमें बताये: https://github.com/eSteemApp/esteem-surfer/issues

All the images used in this blog are from original post and are property of the original user(Link to original post: https://steemit.com/esteem/@good-karma/esteem-surfer-1-0-0-release-79775e065812d)

Sort:  

Very good your post my friend

I love your write up in your language . I will also try to write in my language too

Thank you @oguns, it's something new I am trying to do as I am a follower and user of @esteemapp since a long time and appreciate the work being done by @good-karma and his team besides the rewards I receive from esteem.

Happy that you are inspired by this and are willing to write one in your own language.

You just received a Tier 0 upvote! Looking for bigger rewards? Click here and learn how to get them or visit us on Discord
If you would like to opt out of receiving comments reply with STOP

You have collected your daily Power Up! This post received an upvote worth of 0.33$.
Learn how to Power Up Smart here!