भारत में अभी तक 250 साल के यह बाबा जीवित है और इनके आशीर्वाद का ह चमत्कार

in #history6 years ago

भारत देश में कई बाबाओ ने जन्म लिया जिन्होंने सिद्धि योग शक्तिया प्राप्त कर कई साल तक जीवित रहे । जिनकी उम्र एक रहस्य मई है, ऐसे ही एक बाबा  जिनका नाम देवराहा बाबा है । उत्तरप्रदेश के देवरिया में देवराहा नाम के एक बाबा थे। ऐसा माना जाता हैं की बाबा देवराहा 250 साल तक जीवित रहे। कहा ये भी जाता है कि बाबा 900 तक जीवित रहे थे। कुछ लोगो का के भी मानना है कि बाबा 500 साल तक जीवित रहे थे।

लेकिन अभी भी इनकी उम्र रहस्य बनी हुई है। बाबा पर लिखी कुछ किताबो और लेखों में यह भी दावा किया गया है कि बाबा ने जीवन भर अन्न भी नही खाया था।

बाबा 19 मई 1990 में इस दुनिया से चल बसे । लेकिन बाबा का जन्म कहा? हुआ कब ? किसी को नही पता , बाबा मथुरा में यमुना किनारे रहा करते थे। यमुना किनारे लडकियो द्वारा बनी एक मचान उनका स्थाई बैठक था। बाबा इसी स्थान पर बैठकर ध्यान और योग करते थे। भक्तो को दर्शन और संवाद यही से होता था। 

कहा जाता है कि जिस भक्त के सिर पर बाबा मचान से अपने पैर रख दिए , उसके व्यरे न्यारे हो जाते थे। खा ये भी जाता हे की बाबा ने कबि अन्न भी ग्रहण नही किया था बाबा केवल यमुना नदी का पानी पीते थे।  बाबा केवल दूध , शहद और श्रीफल का रस का सेवन करते थे।


आपकी क्या राय है कि बाबा कितने साल तक जीवित रहे होंगे, कमेंट करके जरूर बताइये गा,