4 दरिंदों ने एक मजबूर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी

in #scandal6 years ago (edited)

जैसा कि आप जानते हैं जो औरत बेवा हो जाती है उसकी जिंदगी संघर्ष भरी होती है और उसे दुनिया में बहुत ही नीची नजर से देखा जाता है कमजोर मैं समझा जाता है इसलिए उसको अपने आप को मेंटली बहुत ही मजबूत रखना होता है वरना अगर वह इस गम में रह जाए तो उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मगर यहां पर एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है उसका शौहर मर चुका है और इसे 3 साल गुजर चुके हैं और वह अपनी जिंदगी काफी संघर्ष के साथ चाहिए रही है उसे कुछ रुपयों की जरूरत आ

Image Source
पहुंची तो वह अपनी बहन जो एक दुकान चलाती है उसे मदद की गुहार लगाई और कुछ रुपयों की उसे जरूरत थी इसीलिए वह से मिलने गई थी मगर अचानक ऊंची दुकान पर अनजाना शख़्स उस औरत की मदद करने के लिए तैयार हो गया मगर उसने यह शर्त रखी कि मैं आपके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता हूं अगर आप राजी है तो मैं ही आपकी मदद कर दूंगा औरत इतनी मजबूर थी उसके पास कोई रास्ता नहीं था आखिर उसने भी हालात के सामने घुटने टेक दिए और वह कुछ पैसों के लिए अपने आप को इन

दरिंदों के सामने पेश कर दिया मगर हद तो यह हो गई कि वह दरिंदा इतना शातिर था कि उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बांधने के साथ साथी अपने दोस्तों की मदद से उसकी मूवी भी बना ली और अचानक कि उनके कमरे में उन्हें चार लोग जो उसके दोस्त थे वह न्यूज़ रिपोर्टर की शक्ल में सामने आ गए और कहने लगे कि हमने तुम्हारी मूवी बना लिए हम आप को ब्लैकमेल करेंगे अगर आप मुझे पैसे नहीं दोगे तो हम आपके वीडियो WhatsApp पर सोशल मीडिया पर हम कर देने की धमकी दी तो वह लड़की पहले तो मजबूर थी

Image Source
और और इसे मजबूर कर दिया जगह और आखिरकार उसने अपनी बहन से मदद की गुहार लगाई और अपने जीजाजी ने उसकी मदद के लिए जो वीडियो आमना करने की धमकी दी गई थी उसके बदले में उन्होंने ₹100000 मांगे थे तो ₹100000 उन्होंने अपना मंगलसूत्र बेचकर उन चारों आरोपियों को ₹25000 देकर मामला रफा-दफा किया और मौका मिलते ही उन्होंने पुलिस स्टेशन पर इनकी कंप्लेंट कर दी और पुलिस ने भी बहुत ही तेजी के साथ कार्रवाई करके तुम को धर दबोचा और इनके ऊपर फिलहाल केस चल

Image Source
रहा है उम्मीदें इन दरिंदों को अपने किए कि जरूर सजा मिलेगी जो एक मजबूर औरत का फायदा उठाकर उसकी जिंदगी तबाह हो बर्बाद कर दी आजकल ऐसे हाथ से हमारे देश में बहुत हो रहे हैं यह हमारे लिए बहुत ही दुख की बात है

Sort:  

You got a 5.62% upvote from @postpromoter courtesy of @skylines!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!