Sort:  

@mehta bhai ek aur baat bata do mujhe, Pahle 75% tha usme se 25% curation ko aur 50% author ko milta tha lekin ab 65% ho jaayega jiss me se 32.5% curation ko aur 32.5% author ko milega aisa hi hoga na ?

आप सही से नहीं समझे हो. मान लो यदि मिलने वाले कुल steem जो सबको मिलते है वो 100 है, जिसे pool reward कहते है. उसका पहले 75% पोस्ट के लिए जो 75 steem हुआ था. अब वो कम होकर 65% मतलब 65 steem रह जाएगा. इन 75 और 65 steem में से सभी पोस्ट पर reward मिलते थे/मिलेंगे.
इन steem में से सबको अपना अपना हिस्सा SP के हिसाब से पोस्ट पर मिलता है. अब इस हिस्से में से 50-50% aurthor और curator को मिलेंगे. जो पहले 75-25% था.

भाई मैं अभी भी नहीं समझा। मान लो नए HF21 के बाद 65% होगा मतलब की 65 स्टीम तो इस हिसाब से 32.5 स्टीम curation को और 32.5 स्टीम author को मिलेगा। ऐसा ही होगा न भाई 50-50 percent होने के बाद।

हाँ यह सही है यदि पुरे reward pool का देखे तो.

भाई एक बात और बताओ इस नए सिस्टम की जरुरत ही क्या है ? क्यों हम 10% दे अपना जब की steemit वाले संभाल ही रहे है फिर क्यों दे रहे है ये blocktrade को 10% ? क्यों उसके purposal पर काम कर रहे है। क्या फायदा है इस का आखिर क्या reason है इस का ?

हर आदमी समय के साथ कुछ अच्छा करने का सोचता है, तो ये भी अपने हिसाब से सोच रहे है. ये 10% नए काम के लिए है, यदि इन्हें कोई नया प्रोजेक्ट अच्छा लगता है और उस पर काम करना चाहिए, तो उस पर खर्च करने के लिए फण्ड है. आप चाहो तो आप भी कुछ उन्हें बताकर काम कर सकते हो, बस आपका प्रोजेक्ट उन्हें समझ में आना चाहिए. इससे नए-नए Apps steem पर आएँगे. और एक बात ये 10% blocktrade के लिए नहीं है, जो नए प्रोजेक्ट/Apps आयेंगे उस पर काम करने के लिए है. अभी उसके लिए जो खाका तैयार करना है उसके लिए उन्हें अभी कुछ फण्ड दिया है बस.

hmmmm samajh gaya bhai thank you

ये 10% से नए development के काम होंगे.