आपकी कही बात मेरी समझ में आ गयी है, लेकिन इस post में मैंने किसी के बारे में कुछ गलत नहीं बोला न ही कभी किसी को गलत बोलूँगा. क्योकि steemit ज्वाइन करने के लिए मैंने खुद बहुत वक़्त इंतजार किया है, इसलिए किसी एक व्यक्ति के बारे में कुछ गलत बोल कर मैं अपनेआप को किसी मुश्किल में नहीं डालना चाहता. मैंने सिर्फ अपनी राय दी है.
steemit अपनी प्रणाली में अपग्रेड करता है तो सच में बहुत से लोगो को बहुत मदद मिलेगी. आपके जबाब के लिए धन्यबाद की आपने मेरी बात को समझा और मुझे भी अच्छे से समझाया. शुक्रिया