अगर हम भारत की बात करें तो यह बात बहुत ही मामूली और एक सुनी सुनाई बल क्यों कहां जा कर रोज सुनी सुनाई बात जैसे लगती है अवैध निर्माण एक ऐसा संवेदनशील विषय है जिसके बारे में आपको चाहे आप इंडिया के कोई भी स्टेट में चले जाओ किसी भी शहर में या गांव में चले जाओ आपको अवैध निर्माण की बड़ी बड़ी मोटी मोटी इमारते आपको देखने मिल जाएगी मगर उत्तराखंड में वहां की कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि अब अवैध निर्माण जितने भी हो चाहे जिस के भी हो उसको हटाया जाएगा और
इसकी चपेट में बहुत सारे प्राइवेट अस्पताल घेरे में आ गए हैं वहां पर बहुत ही तेजी से और बड़े बड़े अस्पताल जो अवैध माने जाते हैं
image source
उसके ऊपर बुलडोजर चलाने के लिए वहां की सरकार ने कमर कस ली है और यह मसला काफी सालों से कोर्ट में चल रहा था मगर
इसकी सुनवाई तो हो रही थी मगर तेरी के कारण यह फैसला पूरी पुष्टि करने के बाद ही लागू किया गया है और अब बहुत ही जल्द ऐसे अस्पताल को जो अवैध है उस जाएगा और यह प्रक्रिया हमारे देश में कुछ जगह बहुत ही शक्ति से चल रही है और यह एक अच्छी बात है अवैध निर्माण को रोकना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इससे जो सरकारी जमीन है उस को काफी नुकसान होता है और सरकार को फिर यह सब चीजों को मैनेज करने में काफी वक्त लग जाता है अब उम्मीद की जाती है कि आने वाले दिन में हमें अवैध निर्माण के खिलाफ सरकार एक बड़ी मुहिम छिड़ेगी जिसका में साथ देना चाहिए
image source
Congratulations @snowmass1! You have completed the following achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :
Award for the number of upvotes received
Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word
STOP
Do not miss the last post from @steemitboard:
SteemitBoard and the Veterans on Steemit - The First Community Badge.