चार मंजिला इमारत अहमदाबाद गई

in #ahmedabad6 years ago

अहमदाबाद के ODHAV से खबर आ रहे हैं क्या वहां पर एक 4 मंजिला इमारत में कमजोर तरीके से खड़ी की गई थी जिसके बारे में प्रशासन भी इसकी पुष्टि कर चुका था उन्होंने इमारत की बनावट को देखकर अंदाजा लगा लेती है बहुत ही कमजोर है और यह बहुत ही जल्द गिर जाएगी और ऐसा ही हुआ जैसे कि यह हादसा रविवार को हुआ है और शनिवार को प्रशासन ने इन्हें नोटिस भी दिया था कि इस इमारत को आप खाली कर दें यह गिरने

image source
वाली है या फिर हमें गिरा देंगे मगर कुछ लोगों ने इसको मामूली सी बात समझ के नजरअंदाज कर दिया और वह भारत में रहने लगे और जैसे ही यह रहने लगे रविवार को यह बिल्डिंग पूरी तरह से चकनाचूर हो गई जिसमें 10 लोगों को दबोच आने की ख़बर बताई जा रही है चीन के अंदर से 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और विजय रुपाणी जो गुजरात के मुख्यमंत्रियों उन्होंने है कलेक्टर को आर्डर दे दिए मलबा हटाने के लिए और मदद के लिए

image source
उम्मीद है यहां गुजरात सरकार इसके ऊपर शक्ति से कदम उठाएंगे मगर गुजरात सरकार का कहना है कि हमने पहले ही कहा था कि आप इस बिल्डिंग में ना रही है बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया है उसके बाद कुछ लोग वहां पर लापरवाही करते हुए रहने चले गए और यह हादसा हो गया

Sort:  

You got a 9.24% upvote from @upmewhale courtesy of @skylines!

Earn 100% earning payout by delegating SP to @upmewhale. Visit http://www.upmewhale.com for details!