लेकिन मित्रो जल्द ही सोच रहा

in #life8 years ago

image
लेकिन मित्रो जल्द ही सोच रहा हूँ की हैदराबाद से गोवा घूमने जाऊँगा, और वो भी विमान में हम सब दोस्त मिलके प्लान बना रहे है लेकिन मेरे दोस्त साले सब के सब चूतिये है प्लान वाले दिन सब पीछे हट जाते है लेकिन मित्रो जब भी मैं जाऊँगा आपको जरूर बताऊंगा और स्टीमिट में वह की फोटो जरूर शेयर करूँगा लेकिन मित्रो आप लोग मेरे लिए दुवा करना जब मैं पहली बार विमान सफर करूँगा तो डर भी लगेगा। सब को डर लगता है मेरा कजिन भाई है उसने भी बताया उसको भी बहुत डर लगता है विमान सफर में।